वरुड/दि.२ – पिछले कई वर्षों से वरुड में मंजूर किये गए सरकारी ब्लड बैंक की अब तक कोई हलचल शुरु न होते देख उसके निषेध में आज शुक्रवार के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर वरुडवासियों ने एक दिवसीय उपवास आंदोलन किया.
इस आंदोलन को देखकर शासन तत्काल ब्लड बैंक शुरु करने के लिए पहल करे, ऐसी मांग की गई. वरुड शहर समेत संपूर्ण तहसील में रक्तदाता संघ के माध्यम से बडे पैमाने पर रक्तदान किया गया, ऐसा कई वर्षां से शुरु है. वरुड धिरे-धिरे मेडिकल हब बनने की राह में है. ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश समेत आसपास के जिले व तहसील के सैंकडों मरीज रोजाना वरुड में विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए आना जाना करते है. ऐेसे में कई मरीजों को ब्लड की जरुरत रहती है. रक्तदाता संघ की ओर ब्लड की मांग की जाती है तो अब तक कई मरीजों को हजारों बोतल रक्त उपलब्ध कराकर जान बचाने में सहायता ली है. ब्लड स्टॉक करने के लिए कोई भी व्यवस्था वरुड शहर व आसपास के क्षेत्र में न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. इसलिए यहां ब्लड बैंक उपलब्ध करायी जाए, ऐसी मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास किया गया.