मुख्य समाचारविदर्भ

सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को घरेलू दर से बिजली आपूर्ति

पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत की घोषणा

नागपुर/दि.६ – गणेशोत्सव के दौरान गणेश मंडलों को घरेलू दर से बिजली आपूर्ति की जाएगी. यह घोषणा राज्य के उर्जा मंत्री डॉ. नितीन राऊत ने की.
गणेशोत्सव पर्व शांतिपूर्वक निपटाया जाए इसके लिए नागपुर के सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल व शांतता समिति पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन सोमवार को पुलिस जीमखाना में किया गया. इस अवसर पर महापौर दयाशंकर तिवारी, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, जिलाधिकारी आर. विमला, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अस्वती दोरजे, महापालिका आयुक्त राधाकृष्णन बी., वहीं सांसद डॉ. विकास महात्मे व विधायक विकास ठाकरे मौजूद थे.
इस समय डॉ. नितीन राऊत ने कहा कि सार्वजनिक गणेश मंडलों को अबाधित बिजली आपूर्ति दी जाएगी. कुछ तकनीकी खामियां आने पर वह दूर करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी तत्पर रहेंगे. सार्वजनिक गणेश मंडलों की ओर से अस्थायी तौर पर बिजली आपूर्ति ली जाती है. इसीलिए उनको घरेलू बिजली दर से बिजली उपलब्ध करायी जाएगी. डॉ. राऊत ने कहा कि डेल्टा पल्स वेरिएंट की शहर में एंट्री हुई है. अगले १५ दिन खतरे के होने की जानकारी विशेषज्ञों ने दी है. शहर में डेंगू मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इस स्थिति को ध्यान में रखकर गणेशोत्सव मंडलों ने सामाजिक सुरक्षा उपाय योजनाएं बनानी चाहिए. वहीं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का कडाई से पालन करने का आह्वान किया. इस समय महापौर दयाशंकर तिवारी, विधायक विकास ठाकरे, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, जिलाधिकारी आर. विमला, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने गणेश मंडलों को सूचनाएं दी. इस बैठक में अनेक गणेशोत्सव मंडल व शांतता समिति के सदस्यों ने अपनी विविध समस्याओं का निराकरण किया. पूर्व विधायक या बैठकीत प्रकाश गजभिये, संजय भिलकर, अरविंदकुमार लोधी ने भी विविध उपाय सुझाए. संचालन पुलिस उपायुक्त डॉ. बसवराज तेली व आभार उपायुक्त संदीप पखाले ने किया.

Related Articles

Back to top button