नागपुर / प्रतिनिधि दि.9 – देश के प्रत्येक नागरिक को सहजता से उपलब्ध हो सके ऐसी सार्वजनिक यातायात प्रणाली उपलब्ध करायी जा सके इसके लिए प्रयास किए जा रहे है. आज महामार्ग से रास्ते जुड गए है महामार्ग व रास्तो का सबसे बडा जाल रहने वाले देशो में हमारा देश दूसरे नंबर पर है. इस आशय की महत्वपूर्ण जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी(Union Minister Nitin Gadkari) ने दी है. वे केपीआईटी स्पॉर्कल पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे. इस समय संस्था के पदाधिकारियों से ई-संवाद साधते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि रास्ते और महामार्ग का जाल बढता जा रहा है.
युवा इंजीनियरों की राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण को आवश्यकता है. सार्वजनिक यातायात प्रणाली को मजबूत करना आवश्यक है. शहर के हर क्षेत्र में सेवा दे सके ऐसी सार्वजनिक यातायात प्रणाली की बेहत जरुरत है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल की बढती कीमतों को देखते हुए सीटी बस, टैक्सी, ऑटो, दुपहिया अब बिजली पर चलनेवाली चाहिए. पेट्रोल-डीजल के विकल्प के तौर पर जैविक ईधन का उपयोग आवश्यक है. जैविक ईधन, ई-व्हिकल से पेट्रोल डीजल की आयात खर्चे में बचत होगी. उसके अलावा पर्यावरण की सुरक्षा भी की जा सकेगी. बैटरी तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है सोडियम, आयन, एल्युमिनियम, जिंक आयन व हाइड्रोजन से निर्माण होने वाले ईधन पर संशोधन करना शुरु हो चुका है. निकट भविष्य में यातायात के लिए इस ईधन का उपयोग करना पडेगा.