विदर्भ

ऐन समय पर कुंभकर्णी नींद से जागा लोकनिर्माण विभाग

राज्यपाल के दौरे से पहले की रास्ते की मरम्मत

नांदगांव खंडेश्वर/दि.25 – महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी का कल शिवाजी शिक्षण संस्था की प्रशासकीय इमारत के लोकार्पण समारोह में आगमन हुआ था. लोकार्पण समारोह के पश्चात वे यवतमाल जिले के दौरे पर रवाना हुए. जिले में उनके आगमन के पूर्व अमरावती लोकनिर्माण विभाग कुंभकर्णी नींद से जागा और लोकनिर्माण विभाग व्दारा अमरावती-यवतमाल महामार्ग की मरम्मत की.
अमरावती-यवतमाल महामार्ग पर हमेशा ही वाहनों की कतारे लगी रहती है. रास्ते में पडे खड्डों की वजह से अनेक नागरिकों की जान गई है. पिछले कुछ वर्षो से इस रास्ते की मरम्मत के लिए नांदगांव खंडेश्वर तहसील की सभी राजनीतिक पार्टियां और विविध संगठनाओं ने लोकनिर्माण विभाग को निवेदन सौंपा था. किंतु लोकनिर्माण विभाग व्दारा रास्ते की मरम्मत नहीं की गई आखिर राज्यपाल के दौरे के दो दिन पूर्व रातभर रास्ते की मरम्मत की गई. लोकनिर्माण विभाग व्दारा रास्ते की मरम्मत भी अधूरी की गई. अगर राज्यपाल के दौरे को लेकर रास्तों की मरम्मत होती है तो संपूर्ण महाराष्ट्र के रास्ते राज्यपाल देखे और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करे ऐसी मांग स्थानीय नागरिकों व्दारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button