विदर्भ

देशमुख वधू-वर सूचक पत्रिका का प्रकाशन

जिला व तहसील स्तर पर उपलब्ध

दर्यापुर/दि.20 – विदर्भ देशमुख समाज मंडल मुंबई की वधू-वर परिचय पुस्तिका प्रकाश कार्यकारिणी मंडल व्दारा अमरावती जिले के देशमुख बंधुओं के लिये उपलब्ध करायी गई है. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुस्तिका का प्रकाशन किया गया है. यह पुस्तिका जिला व तहसील स्तर पर उपलब्ध होगी, ऐसी व्यवस्था की गई है.
वधू-वर पुस्तिका प्राप्त करने इच्छुक समाज बंधू रुक्मिणी नगर मेन रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप के संजय जगताप,रविन्द्र गुंडेराव देशमुख (धोत्रेकर ), दि आशा मुल्यमापन प्रकल्प राधानगर, गली नं. 1 से संपर्क किया जा सकता है.अधिक जानकारी के लिये अध्यक्ष विठ्ठल देशमुख मो.93221348204, विनायक देशमुख (गंगाईकर) दर्यापुर, उदय देशमुख, धोत्रेकर, किर्ती चंद्रकांत देशमुख अमरावती से संपर्क का आवाहन विदर्भ देशमुख समाज मंडल व्दारा किया गया है.

Back to top button