विदर्भ

पुसद के दम्पति की दुर्घटना में मौत

बीड के पास अनियंत्रित कार पुलिया से गिरी

पुसद/दि.26 – बेटे के आग्रह पर सेवानिवृत्ति के बाद का जीवन पुणे में रहने वाले अपने बेटे के घर बीताने के लिए पुसद से निकले दम्पति की कार बुधवार 25 फरवरी को बीड के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई. जिसमें दोनों की भी मौत हो गई. मृतकों का नाम विलास व ममता तगडपल्लेवार बताया गया है. कल सुबह वे अपनी कार से पुणे के लिए निकले थे. बीड के पास उनकी अनियंत्रित कार पुलिया से निचे गिर गई.
सिंचाई विभाग में अभियंता पद से दो वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए विलास तगडपल्लेवार यह पुसद स्थित पालडीवाल लेआउट में पत्नी ममता के साथ रहते थे. उनके अनुप व आशिष यह दोनों विवाहित बेटे पुणे में कंपनी में अभियंता है. दोनों के भी वाघोली परिसर में आसपास फ्लैट्स है. अनुप को दो बेटे है तथा आशिष को एक छोटी लडकी है. माता, पिता ने अपने बच्चों के साथ पुणे में ही रहना चाहिए, ऐसा दोनों बच्चों का आग्रह था. उनकी इच्छा को हामी भरते हुये पुसद स्थित घर किराये पर देकर वे 1 फरवरी को पुणे के लिए प्रस्तान करने वाले थे. किंतु उन्होंने बुधवार को सुबह पुणे के लिए निकलने का निर्णय लिया. कार वे स्वयं चला रहे थे. बीड जिले के कल्याण-विशाखापट्टनम इस राष्ट्रीय महामार्ग से जाते समय उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से निचे गिर पडी. दुर्घटना में कार पूरी तरह चकनाचुर हुई. जिसमें विलास तगडपल्लेवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा ममता ने अस्पताल में दम तोडा. उनके शव को ताबे में लेने के बाद पुणे में उनपर अंत्यसंस्कार किये गए. मृत ममता तगडपल्लेवार यह पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार की चचेरी बहन थी.

Related Articles

Back to top button