विदर्भ

रबी धान खरीदी को 31 जुलाई तक समयावृध्दि

किसानों को मिली राहत

  • केन्द्रीय अन्न व आपूर्ति विभाग ने जारी किया आदेश

  • सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों को सफलता

गोंदिया/दि.2 – रबी की धान खरीदी को 31 जुलाई तक समयावृध्दि देने का आदेश केन्द्रीय अन्न व आपूर्ति विभाग ने गुरूवार को जारी किया है. रबी की सीजन में शासकीय धान खरीदी की मुदत 30जून को खत्म हो गई. किंतु अभी तक पूर्व विदर्भ में 80 लाख क्विटल से अधिक धान किसानों के पास बाकी है. किसानों की अडचन को ध्यान में रखकर सांसद प्रफुल्ल पटेल ने समयावृध्दि मिलने संबंध में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से चर्चा की थी. उसके बाद यह कदम उठाया गया.
पूर्व विदर्भ में गोंदिया, भंडारा, गडचिरोली,चंद्रपुर, नागपुर इन पांच जिले में खरीफ सीजन के साथ साथ रबी में भी शासकीय धान खरीदी की जाती है. गारंटी भाव की अपेक्षा किसानों को कम दर न मिले. इसके लिए जिला मार्केटिंग फेडरेशन और आदिवासी विकास महामंडल अंतर्गत प्रयास किया जा रहा है.

संपूर्ण धान की खरीदी

हर साल की तुलना में इस बार रबी की धान का उत्पादन बड़े प्रमाण में हुआ. जिसके कारण गोंदिया जिले में 30 लाख क्विंटल धान की खरीदी होने का उ्देश्य इन दोनों विभाग ने रखा था. परंतु गोदाम के अभाव में केवल 5 लाख क्विंटल की ही धान खरीदी गई. फिर भी लाखों क्विंटल धान किसानों के पास बकाया था. किंतु 31 जुलाई तक धान खरीदी को समयावृध्दि मिलने से पूरे धान की खरीदी की जायेगी.

Related Articles

Back to top button