नागपुर में नकली नोट के रॅकेट ?
नागपुर/ दि. 9-बाजार में नकली नोट से खरीदी करनेवाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संबंधित व्यक्ति ने पांच सौ रूपये की नकली नोट देकर 20 रूपये का नाश्ता किया और बकाया खुल्ले पैसे लेकर निकल गया. एक खाद्य पदार्थ विके्रता की सतर्कता के कारण यह मामला खुलासा हुआ. नागपुर में इस तरीके से नकली नोट के रैकेट शुरू है. इस अनुसार पुलिस की ओर से जांच शुरू है.
मंगलवार बाजार में शम्मी रामप्यारे गुप्ता की खाद्यपदार्थ की दुकान शुरू है. 22 नवंबर को रात 10 बजे उनके पास एक ग्राहक आया उसने 20 रूपए का नाश्ता किया. उसने गुप्ता को 500 रूपए की नोट दी. गुप्ता ने उसे 480 रूपए वापस दिए. 29 नवंबर को वह वापस आया व उसने फिर वैसे ही किया. गुप्ता को उस पर संदेह हुआ. किंतु भीड के कारण उससे पूछताछ करने से पहले ही वह निकल गया.6 दिसंबर को ग्राहक वापस आया. गुप्ता ने उनके कर्मचारियों को पहले ही बताकर रखा था. विगत समय अनुसार उसने फिर 20 रूपए का नाश्ता किया और 500 रूपए दिए. गुप्ता ने उसे पहचान लिया व कर्मचारियों की सहायता से उसे पकडकर रखा. उसने पुलिस थाने में जानकारी दी. पुलिस ने आकर संबंधित ग्राहक को हिरासत में लिया और वह अनाप-शनाप जवाब दे रहा था. किंतु पुलिस ने खाकी बताने के बाद उसने उसका नाम विजय दशरथ थोराइत (42, बैरामजी टाउन) होने का बताया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. उसकी जांच शुरू है.