विदर्भ

बैंक लोकपाल के नाम पर गाजीयाबादी ठगों का रैकेट

नागपुर /दि.15– बैंक लोकपाल दिखावा कर साइबर अपराधियों ने 78 वर्षीय वृद्ध व्यापारी के साथ 53.96 लाख रुपए की जालसाजी की. इस प्रकरण में पुलिस ने गाजीयाबाद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बजाज नगर पुलिस के दल ने यह कार्रवाई की.
जानकारी के मुताबिक ठगे गये व्यापारी का नाम सुरेंद्र नगर निवासी विजय कृष्णराव सोनटक्के (78) है. उसकी बेटा और बेटी विदेश में रहते है और वे 15 से 16 बीमा पॉलिसी की किश्त भरते थे. यह पैसे ऑटो डेबिट से जाते थे. अब पॉलिसी शुरु न रखना रहने से उन्होंने इस बाबत बीमा कंपनी को सूचित किया था. पश्चात उन्हें त्रिवेदी नामक व्यक्ति ने बजाज अलायंज से बातचीत करने की बात कहते हुए पॉलिसी बंद करने के कारण पर से सोनटक्के से विवाद किया. 19 सितंबर को उन्हें हरिहर मिश्रा नामक व्यक्ति का फोन आया और उसने वह बैंकिंग लोकपाल से बोलते रहने की जानकारी दी. अपने साथ ठगी होने का पता चलने पर विजय सोनटक्के ने बजाज नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गाजीयाबाद से दो ठगों को गिरफ्तार कर लिया.

Back to top button