विदर्भ

हरिसाल में राधाकृष्ण मूर्ति विराजमान होगी

13 वर्षीय बालकन्या त्रिवेणी सुरी करेंगी ‘नानी बाई का मायरा’

धारणी/ दि.2– समीपस्थ और पूरे देश का पहला डिजीटल विलेज के रुप में पहचाने जाने वाले हरिसाल में गांववासियों ने भव्य राधाकृष्ण मंदिर का निर्माण कार्य किया है. मंदिर में राधाकृष्ण भगवान की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा 6 मई को पंडित व महान पुरोहितों के हस्ते की जाएगी. 3 मई से 13 वर्षीय संत स्वरुप बालकन्या त्रिवेणी सुरी की अमृत वाणी में ‘नानी बाई का मायरा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
इसके लिए भगवान राधाकृष्ण मूर्तियों का नगर भ्रमण कर तहसील के कोट, कोठा, जांबू, सोसोखेडा, बेरदाबल्ला, भोलोरी, मोगर्दा, घुटी, टिटंबा, बिजु धावडी, चिखली इन गांवों में यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया गया. इन गांवों में गांववासियों ने बडे उत्साह के साथ यात्रा का स्वागत कर राधा-कृष्ण मूर्तियों का दर्शन करते हुए पूजन किया. उपरोक्त तीनों दिन ‘नानी बाई का मायरा’ का कार्यक्रम दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक होगा. अंतिम दिन 6 मई को हवन, प्राण प्रतिष्ठा व महाप्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस धर्ममय कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भक्त उपस्थित रहकर कार्यक्रम का लाभ ले, ऐसा आह्वान हरिसाल के राधाकृष्ण मंडल ने किया है.

Related Articles

Back to top button