विदर्भ

शरीर में छिपी बीमारियां खोजती रेेडियोग्राफी

आज विश्व रेेडियोग्राफी दिवस

नागपुर/दि.8– शरीर में छिपी बीमारियां क्षण भर में खोज निकालने का काम रेडियोग्राफी करती है. इसमें भी अत्याधुनिक मशीने आ गई हैं. डॉक्टर्स का उद्देश्य लोगों के मन का डर दूर करना रहता है. रेडियोग्राफी से बीमारियों का निदान तेजी से संभव हो जाता है.
रेडियोग्राफी क्षेत्र में पहले केवल एक्स- रे रहता था. अब आधुनिक तकनीकी से सीआर, एमआरआय, एनजोग्राफी का भी प्रयोग हो रहा है. इससे डॉक्टर्स को काफी मदद मिलती है. मरीज को भी उसे हुई बीमारी की जानकारी मिलती है. प्रतिवर्ष 8 नवंबर को रेडियोग्राफी दिवस मनाने का प्रचलन 2012 से शुरू है. आज के ही दिन 1895 में जर्मनी के वारबर्ग विद्यापीठ में विलहेम कानरेड रॉएटेज में एक्सरे की खोज की थी.
आरंभ में तकनीकी का उपयोग सरल न था. रेडियोग्राफर को अनेक चुनौतियों का सामना करना पडा. इसके बाद शास्त्र व पध्दति विकसित हुई.

Related Articles

Back to top button