
मोर्शी/दि.13 – यहां के अपर वर्धा बांध के समीप पिछले कुछ माह से कच्ची महुआ शराब बेचे जाने की गुप्त जानकारी मिलते ही आबकारी विभाग ने कल बुधवार को उस अवैध शराब अड्डे पर छापा मारकर आरोपी युवराज सुखाराम बायमोरे को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 280 लीटर कच्ची महुआ शराब 1 हजार लीटर महुआ केमिकल ऐेसे कुल 28 हजार 600 रुपयों का माल बरामद किया गया. दूसरी ओर आरोपी अतुल बाबुराव खंडारे के पास से 280 लीटर शराब जिसकी कीमत 15 हजार 500 रुपए बताई गई है. उसे जब्त किया. मांगरुडी में भी छापा मारकर आरोपी जीतू रामराव भगत के पास से देशी शराब की बोतले बरामद हुई. इस तरह तीनों आरोपियों से कुल 81 हजार 100 रुपयों का माल आबकारी विभाग ने बरामद किया. यह कार्रवाई विभाग के निरीक्षक राजेश तायकर, सहायक निरीक्षक रवि राउतकर, उमेश तिडके के मार्गदर्शन में की गई.