मुख्य समाचारविदर्भ

जुआ अड्डे पर छापा, 6.53 लाख का माल बरामद

10 आरोपी गिरफ्तार, मलीनपुर संतरे के बगीचे में खेल रहे थे जुआ

मोर्शी/ दि.21– ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र के कोपरा खेत परिसर मलीनपुर के एक संतरे के बागान में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए नगद, मोबाइल, मोटरसाइकिल समेत करीब 6 लाख 53 हजार 120 रुपए कीमत का माल बरामद किया. आगे की कार्रवाई के लिए माल समेत आरोपियों को मोर्शी पुलिस के हवाले किया.
राम गोविंद बुडवे (43), विजय देवराव राउत (42), नंदकिशोर आनंदराव सारंग (42), संजय वामनराव शिंगरवाडे (55), देवेेंद्र रामदास कडू (43), ईश्वर नामदेव सिरसाट (48), गजानन पंजाबराव ठाकरे (38), रविंद्र ओंकार कोरे (42), शादाब खान असद खान (40), विलास भरत चवरे (35, सभी मोर्शी) यह गिरफ्तार किये गए जुआरियों के नाम हैैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा. आरोपी संतरे के बगीचे में जुआ खेल रहे थे. इन 10 आरोपियों के पास से पुलिस ने नगद 41 हजार 120 रुपए, 62 हजार रुपए कीमत के मोबाइल, 5 लाख 50 हजार रुपए कीमत की 12 मोटरसाइकिल, ऐसे कुल 6 लाख 53 हजार 120 रुपए का माल बरामद किया. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को माल समेत मोर्शी पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक आशिष चौधरी, पुलिस उपनिरीक्षक सूरज सुसतकर, पुलिस उपनिरीक्षक संतोष मुंदाने, हेडकाँस्टेबल सुनील महात्मे, बलवंत दाभणे, रविंद्र बावणे, उमेश वाक्पांजर, निलेश डांगोरे, पंकज फाटे, दिनेश कनोजिया, अमोल केंद्र, चालक हर्षद भुसे की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button