विदर्भ

वर्धा, नागपुर, चंद्रपुर में छापे

रेल टिकटों की कालाबाजारी

* 24 धरे गये, 5.65 लाख के टिकट जप्त
नागपुर/दि.5– त्यौहारी सीजन में रेल यात्रियों की भीड़ देखकर टिकट की कालाबाजारी करने वाले दलालों पर रेल सुरक्षा बल आरपीएफ ने छापामार कार्रवाई की. 24 लोगों को दबोचा. उनसे 5 लाख 65 हजार की टिकटें बरामद की. नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, अजनी, बैतूल, आमला, बल्लारपुर, छिंदवाड़ा तक छापामारी की गई. कम्प्यूटर व लैपटॉप के साथ मोबाइल भी जप्त किये गए.
* सीनियर कमांडंट का निर्देश
आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि सीनियर कमांडंट आशुतोष पांडेय के निर्देश और मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई. उपरोक्त स्थानों पर छापा मारा गया. अवैध रुप से रेल्वे टिकट बेचने वाले 24 दलाल मिले. आरपीएफ ने उनसे 35 नई और 352 पुरानी टिकटें जप्त की. 16 एजंट की आयडी भी जप्त की गई. टिकट बनाने में इस्तेमाल कम्प्यूटर और अन्य सामग्री पकड़ी गई है. सभी दलालों पर रेल्वे अधिनियम धारा 143 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आरपीएफ ने नागपुर से 6, चंद्रपुर से 5, वर्धा और आमला से 1-1, बैतूल से 3, अजनी से 5, बल्लारपुर से 2 दलालों को दबोचा.

Related Articles

Back to top button