विदर्भ

रेलवे कर्मचारी महिला की कटने से मौत

माजरी रेलवे स्टेशन की घटना

चंद्रपुर/दि.23 – स्थानीय माजरी रेलवे स्टेशन के प्लॉट फॉर्म नंबर 2 की डाउन लाइन में पोल नं.842-ई/16 के पास महिला रेलवे कर्मचारी की सोमवार को दोपहर 3.30 बजे के दौरान मालवाहक रेलवे से कटकर मृत्यु हुई. अरुणा घोडेस्वार (35) यह मृत महिला का नाम है.
वह माजरी रेलवे स्टेशन में लिपिक पद पर कार्यरत थी. नागपुर से आना-जाना कर रही थी. सोमवार को दोपहर उनकी ड्युटी थी, जिससे वह नागपुर से एक्सप्रेस ट्रेन से चंद्रपुर में आयी. चंद्रपुर से मालवाहक ट्रेन से वह माजरी में पहुंची. रेलवे स्टेशन पर उतरकर वह मोबाइल पर बाते करते हुए रेल पटरी क्रास कर रही थी. उसी समय दूसरी रेलवे ने उन्हें टक्कर मार टी, जिससे उनकी कटने से मौत हो गई. बल्लारपुर रेलवे स्टेशन के राजेश ठाकरे व वरोरा आरपीएफ के आर.के.अहिरवार ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया. लाश पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल वरोरा में भेजी गई. मामले की जांच रेलवे के पुलिस उपनिरीक्षक सैय्यद अहमद के मार्गदर्शन में बल्लारपुर रेलवे पुलिस राजेश ठाकरे व वरोरा आरपीएफ के आर.के.अहिरवार कर रहे है.

Back to top button