मुख्य समाचारविदर्भ

4.72 लाख बेटिकट यात्रियों से रेलवे ने वसूले 31.23 करोड रूपये

नागपुर डिवीजन में बेटिकटों के खिलाफ जमकर हुई कार्रवाईयां

नागपुर/दि.22- मध्य रेल्वे की नागपुर डिवीजनल मैनेजर रिचा खरे व वरिष्ठ डीसीएम कृष्णनाथ पाटील के मार्गदर्शन एवं एसीएम (टीसी) हेमंतकुमार बेहरा के नेतृत्व में रेलगाडियों में बिना टिकट यात्रा करनेवाले यात्रियों के खिलाफ जारी आर्थिक वर्ष में जबर्दस्त अभियान छेडा गया. जिसके तहत 4 लाख 72 हजार बेटिकट यात्रियों से दंड व जुर्माने के तौर पर 31.23 करोड रूपये वसूल किये गये. इस कार्रवाई के जरिये नागपुर डिवीजन ने जहां रेल यातायात को चुस्त-दुरूस्त किया, वहीं जुर्माने की राशि के तौर पर अच्छा-खासा राजस्व भी हासिल किया.
अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 के दौरान बिना टिकट यात्रा करने और बिना बुकींग के रेलगाडियों में तय क्षमता से अधिक सामान ले जाने जैसे मामलों को लेकर यह कार्रवाईयां की गई. इसमें से 4 लाख 70 हजार यात्री बेटिकट पाये गये. जिनसे 31.15 करोड रूपये वसूल किये गये. वहीं 1 हजार 288 यात्रियों को यात्रा के दौरान गडबडी व नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया. जिनसे 6.18 लाख रूपये का दंड वसूल किया गया. साथ ही 351 यात्री तय क्षमता से अधिक सामान को बिना बुकींग ले जाते पाये गये. जिनसे 1.81 लाख रूपये का जुर्माना वसूला गया. उक्ताशय की जानकारी देते हुए मध्य रेल के नागपुर डिवीजन द्वारा सभी यात्रियों से तय शुल्क अदा करते हुए ही रेल यात्रा करने एवं नियमों का पालन करने का आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button