विदर्भ

रेल्वे पटरी को दरार, कर्मचारी की सतर्कता से धोखा टला

वर्धा रेल्वे स्टेशन की घटना

वर्धा/प्रतिनिधि दि.३ – वर्धा रेल्वे स्टेशन पर पटरी को जोडे जानेवाली वेल्डिंग उखडने से दरार पडी है. इसी बीच रेल्वे कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाने से आगामी धोखा टल गया. वर्धा रेल्वे स्टेशन पर स्टेंशन मास्टर के कक्ष के सामने के प्लैटफार्म नं.२ पर पटरी का वेल्डिंग उखडने से पटरी को दरार पडने की बात बुधवार को सुबह ८.१५ बजे के दौरान रेल्वे कर्मचारियों के निदर्शन में आयी. तत्काल दुरूस्ती के काम की शुरूआत की गई. जिससे ०२७८९ सिकंदराबाद हिंसार कोविड स्पेशल एक्सप्रेस यह स्टेशन पर आधा घंटा रूकी. मुंबई की ओर जानेवाली ०२२६० हावडा मुंबई गितांजली एक्सप्रेस प्लैटफार्म नं.२ से ४ पर मोड दी गई. दो पटरियो के बीच पडे इस गेप को वेल्डिंग फेक्चर कहते है. यह गेप ५ से ६ से.मी. की रहती है. रेल्वे कर्मचारी की सतर्कता से इसकी तत्काल दुरूस्ती की गई.

 

Related Articles

Back to top button