चलती ट्रेन से गिरे युवक की रेल्वे ट्रैक मैन ने बचाई जान
धामणगांव रेल्वे सिग्नल के पास की घटना
धामणगांव रेल्वे/दि.20 – स्थानीय रेल्वे स्टेशन के पास मुंबई हावडा मेल के आगे बढते समय संतुलन बिगड जाने की वजह से एक युवक ट्रेन से नीचे गिर गया. इस समय पास में ही मौजूद रेल्वे के ट्रैक मैन कर्मचारियों ने तुरंत हरकत में आते हुए इस युवक को चलती ट्रेन से दूर हटाया. जिसके चलते इसकी जान बच गई.
जानकारी के मुताबिक जलगांव का रहने वाला उमेश रवींद्र वाणी (29) नामक युवक मुंबई-हावडा मेल पर तुमसर की ओर जा रहा था. शुक्रवार 19 मई की सुबह 9 बजे यह ट्रेन धामणगांव रेल्वे स्टेशन से आगे बढनी शुरु हुई. उसी समय ट्रेन कोच के दरवाजे पर खडे उमेश वाणी का संतुलन बिगडा और वह ट्रेन से नीचे गिर पडा. इस बात ध्यान में आते ही रेल्वे के ट्रैक मैन कर्मचारियों ने तुरंत उमेश वाणी को चलती टे्रन से दूर हटाया, ताकि वह ट्रेन की पहियों की चपेट में न आए जाए. इसके बाद रेल्वे सुरक्षा बल के निरीक्षक होतीलाल मीना, आरक्षण अमर वानखडे व उमेश धुराटे ने सिर पर चोट रहने की वजह से उमेश वाणी को तुरंत ही धामणगांव के ग्रामीण अस्पाल में भर्ती कराया. इस युवक की जान बचाने हेतु तत्परता दिखाने वाले रेल्वे के ट्रैक मैन कर्मचारी राकेश गोलाईत, मयूर शिमरे, मनोज घरडे, पप्पू यादव व पिंटू गुमारखाडे की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है.