विदर्भ

रेलवे चलाएगी 10 समर स्पेशल

यात्रियों को मिलेगी राहत

नागपुर/दि.12– ग्रीष्मकाल में रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ जाती है. ऐसे में कर्न्फम टिकट के लिए मारामारी की स्थिति पैदा हो जाती है. ऐसे में कई यात्रियों को महत्वपूर्ण काम रहने के बाद भी ट्रेनों में सफर से महरुम रहना पडता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि मध्य रेलवे ने नागपुर से 10 समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है. जो सीएसएमटी से नागपुर के लिए रहेगी. सफर के दौरान यह गाडी दादर, ठाणे, कल्याण, नाशिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामणगांव और वर्धा स्टॉपेज लेगी.

* इस तरह चलेगी टे्रनें
ट्रेन नंबर 01033 साप्ताहिक सुपरफास्ट 6 मई से 3 जून तक प्रति शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रात 12.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 3.32 बजे नागपुर पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 01034 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 30 अप्रैल से 28 मई तक नागपुर से प्रति रविवार को दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तडके 4.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

 

Related Articles

Back to top button