* धारणी के अनम ट्रेडर्स की घटना
* चार जगह सीसीटीवी फूटेज में कैद हुआ चोर
धारणी/ दि.26– मेन रोड तलई कैम्प धारणी स्थित अनम ट्रेडर्स नामक अनाज दुकान के व्यापारी ने अनाज खरीदी के लिए बैंक से 3 लाख और घर से लाये 2 लाख इसमें से 50 हजार रुपए लेनदेन के लिए निकालने के बाद बैग में 4 लाख 50 हजार रुपए रखे थे. दोपहर के समय दुकान में खरीदी का लेनदेन शुरु था. इद्रीस मेमन व्यापारी का रुपयों से भरा बैग दुकान के काउंटर के पीछे रखा था. इस दौरान भीड का फायदा उठाते हुए एक अज्ञात चोर ने पीछे से जाकर बडे ही चालकी से रुपयों से भरा बैग चुरा लिया. दिनदहाडे हुई इस चोरी की घटना के दोैरान वह मास्क पहनेे अज्ञात चोर शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे 4 सीसीटीवी कैमरे के फूटेज में कैद हो गया. पुलिस उस शातिर चोर की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
धारणी निवासी 40 वर्षीय इद्रीस मेमन ने बताया कि, धारणी के तलाई कैम्प परिसर स्थित मेन रोड पर उनकी अनम ट्रेडर्स नामक अनाज की दुकान है. इस समय तुअर, चना जैसे अनाज की जमकर खरीदी शुरु है. इसके लिए उन्होंने आज 2 लाख रुपए अपने घर से लाये और 3 लाख रुपए एसबीआई बैंक से निकाले, ऐसे कुल 5 लाख रुपए एक बैग में रखकर वे अपनी दुकान पहुंचे. दुकान के कांउटर के पीछे बैग रखा. इसके बाद खरीदी बिक्री के काम में जूट गए. इस काम के लिए उन्होंने बैग से 50 हजार रुपए निकाले थे. इस दौरान वह अज्ञात चोर मास्क पहने हुए अनम ट्रेडर्स पहुंचा. इस समय ग्राहकों की काफी भीड थी. मौका देखकर चोर ने अनम टे्रडर्स के संचालक इद्रीस मेमन के पीछे जाकर मौका देखकर बडी चालाकी से रुपयों से भरे बैग पर हाथ साफ कर लिया. इस चोरी की खबर मिलते ही धारणी के थानेदार सुरेंद्र बेलखेडे, एपीआई डवने, पीएसआई चुलपारे, एनपीसी बाबुलाल कासदेकर ने घटनास्थल का पंचनामा करने के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.
बैंक से पीछा कर रहा था
इद्रीस मेमन जब बैंक में रुपए निकालने के लिए गए, उस समय चोर बैंक में उपस्थित था. वहीं मास्क लगाया चोर अमन ट्रेडर्स पहुंचा और चोरी करने के बाद इद्रीस मेमन को समझ में आया कि, सीसीटीवी फूटेज में दिखने वाला चोर बैंक में भी उनके पास खडा था. वहीं से वेह पीछा करते हुए दुकान तक आया है.
चार जगह कैद हुआ कैमरे में
दिन दहाडे चोरी करने के बाद फरार हुआ चोर एक नहीं बल्कि चार जगह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. सबसे पहले इंद्रीस मेमन जिस महाराष्ट्र बैंक में रुपए निकालने गए थे. उस बैंक के सीसीटीवी फूटेज में कैद हुआ. उसके बाद उनकी दुकान फिर राधाकृष्ण मंदिर और राममंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फूटेज खंगालकर उसके आधार पर चोर की तलाश में जुटी है.