विदर्भ

राजधानी एक्सप्रेस ऐन समय पर हुई रद्द

रेल प्रशासन के खिलाफ संतप्त हुए यात्री

नागपुर/दि.15 – नागपुर रेल्वे स्टेशन पर नई दिल्ली-सिकंदराबाद एक्सप्रेस सोमवार की सुबह 5.25 बजे आनेवाली थी और इस रेलगाडी से यात्रा करने के इच्छूक यात्री सुबह-सुबह अपनी ट्रेन पकडने हेतु नागपुर रेल्वे स्टेशन पर पहुंच गये थे. किंतु उन्हें ऐन समय पर पता चला कि, यह ट्रेन रद्द कर दी गई है. जिसकी वजह से उन्हें यहां से वापिस लौटना पडा. इस समय कई रेल यात्री इस अव्यवस्था हेतु रेल प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए दिखाई दिये.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इन दिनों कोरोना संक्रमण का खतरा जारी रहने के चलते लोगबाग बहुत जरूरी एवं अत्यावश्यक काम रहने पर ही अपने घरों से यात्रा करने हेतु बाहर निकल रहे है. इसमें भी ऐन समय पर ट्रेन ही रद्द हो जाने की वजह से नई दिल्ली-सिकंदराबाद एक्सप्रेस से यात्रा करने के इच्छूक रेलयात्रियों में जबर्दस्त रोष व संताप की लहर फैल गयी. इन यात्रियों द्वारा आरोप लगाया गया कि, उन्हें इस बारे में रेल प्रशासन की ओर से कोई अग्रीम सूचना नहीं दी गई थी. वहीं इस संदर्भ में मध्य रेल के नागपुर विभाग के जनसंपर्क अधिकारी एस. जी. राव ने बताया कि, रेल प्रशासन द्वारा यह ट्रेन तीन दिन पहले ही रद्द कर दी गई थी. जिसके संदर्भ में सभी रेल यात्रियों को उनके मोबाईल नंबर पर मैसेज भी भेज दिये गये थे. ऐसे में या तो रेल यात्रियों ने अपने मोबाईल क्रमांक सही नहीं दिये होंगे, या फिर उन्होंने अपने मोबाईल पर आया मैसेज नहीं देखा होगा.

Related Articles

Back to top button