मोर्शी/दि.13– श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती व्दारा संचालित स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में राजमाता जिजाऊ व स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. शाला में स्वामी विवेकानंद जयंती युवक दिन के रुप में मनाई गई. इस अवसर पर ऑनलाइन वकृत्व, निबंध, चित्रकला स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था.
समारोह की अध्यक्षता शाला के मुख्याध्यापक एस.एम. बोंडे ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व मुख्याध्यापक एस.आर देशमुख, पर्यवेक्षक एस.एम गुर्जर, आर.एम. देशमुख, एम.आर. देशमुख, उध्दव गिर, ए.बी. चौधरी, ए.जी. हिवसे, शिक्षक प्रतिनिधि बी.पी. पावडे, प्रतिभा मोहोड, प्रेमा नवरे उपस्थित थे. स्पर्धा में कक्षा 5 से 10वीं के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. कार्यक्रम का संचालन मुक्ता सावरकर ने किया व आभार धनश्री कोंबे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाला के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.