विदर्भ

ऐसे भी राम भक्त

सवा करोड बार लिखा ‘राम’ नाम

* नरेशचंद्र पनपालिया का विश्व बैंक हरिद्बार में सत्कार
चांदुर रेलवे/ दि. 17– चांदुर रेलवे शहर निवासी एक रामभक्त द्बारा बारिक अक्षरों में सवा करोड बार राम नाम लिख डाला गया है. जिसे लिखने के लिए उन्हें सात साल का समय लग गया. 1600 रजिस्टर पर उन्होंने राम नाम लिखा है. जिसके लिए उन्हें करीब 72 हजार रूपए खर्च लगने की जानकारी है. उनकी इस पहल की जहां सराहना हो रही है. वही श्रीराम नाम विश्व बैंक हरिद्बार मेें जब उन्होंने इसे जमा किया तो उनका यहां सत्कार किया गया. इस जग मे आए हो तो राम नाम जप लो, हर शख्स अपने-अपने तरीके से भगवान का स्मरण करते है. ठीक उसी तरह स्थानीय निवासी नरेशचंद्र पनपालिया ने प्रभु श्री राम का नाम सवा करोड बार कागज पर लिखकर अपनी राम भक्ति का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है. जिसके लिए उन्हें श्री राम नाम विश्व बैंक हरिद्बार द्बारा सम्मानित कर प्रमाणपत्र भी दिया गया. उनकी इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही हैऋ
चांदुर रेलवे तहसील माहेश्वरी संगठन के वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं समाजसेवक नरेशचंद्र पनपालिया ने खुद तथा कुछ सहयोगी के सहकार्य से 1 करोड 25 लाख राम नाम लिखा और वह राम नाम लेकर पूरे परिवार के साथ हरिद्बार स्वयं खर्च से लेकर गए. वहां पर नरेशचंद्र पनपालिया का एवं उनके परिवार का श्री राम नाम विश्व बैंक हरिद्बार ने जोरदार स्वागत किया. पूरे विदर्भ में इतने राम नाम किसी ने आज तक भेजा नहीं यह विशेष.
नरेशचंद्र पनपालिया ने राम नाम लिखकर चांदुर रेल्वे तहसील का प्रथम गौरव प्राप्त किया और समाज पर राम नाम का आशीर्वाद प्रदान किया. श्री राम नाम विश्व बैंक हरिद्बार का प्रमाणपत्र भी पनपालिया को दिया गया. चांदुर रेलवे तहसील माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष किशोर गगन एवं उनकी पूरी टीम ने उनका स्वागत किया.

 

Related Articles

Back to top button