* एकमात्र नामांकन
नागपुर/दि.19– विधानसभा स्पीकर पद के बाद बीजेपी ने उच्च सदन अर्थात विधान परिषद सभापति पद पर भी दावा पक्का कर लिया. उसके नेता राम शिंदे ने सभापति पद हेतु कल होने जा रहे चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. उस समय बीजेपी के बडे नेता उनके साथ रहे. शिंदे के सभापति बनने का अधिकृत ऐलान कल 19 दिसंबर को होगा. इस बीच खबर में बताया गया कि, उपसभापति नीलम गोर्हे को नए पद के बारे में शिवसेना शिंदे गट विचारविमर्श करेगा.
भाजपा के राम शिंदे के सभापति बनने पर इतिहास बनेगा. महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार बीजेपी दोनों सदनों की बागडौर संभालने जा रही है. भाजप ने राम शिंदे का नाम सभापति पद के लिए आगे किया. शिंदे ने कहा कि, उन्हें भी आनंद हो रहा है. वे सभापति पद पर निर्विरोध चुने जाने की संभावना है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते शिंदे के चुने जाने से करीब ढाई वर्ष बाद उच्च सदन को सभापति मिलने जा रहे हैं. जून 2022 में राम राजे निंबालकर के निवृत्त होने पश्चात यह पद रिक्त था. उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे सदन का कामकाज संचालित कर रही थी.