विदर्भ

धामणगांव का उपअधीक्षक भूमिलेख कार्यालय रामभरोसे

सामान्य नागरिकों की फजीहत

धामणगांव रेल्वे/दि.16 – भूमि अभिलेख विभाग अद्यावत व डिजीटलायजेशन की ओर हलचल कर रहा है. लेकिन उपअधीक्षक भूमिअभिलेख कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों के रिक्त पदों के कारण इस असर दैनंदिन काम पर होने का चित्र है. इसके साथ ही एक ओड़ इस कार्यालय में कर्मचारी कम होने के कारण काम का तनाव शेष कर्मचारियों पर पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर कार्यालय में फेरफार सहित सैकड़ों मामले प्रलंबित होने से तहसील के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जमीन की मोजमाप करने वाले इस कार्यालय में किसान व सर्वसामान्य जनता के काम इस कार्यालय पर अवलंबित है. जमीन मोजमाप, प्रॉपर्टी कार्ड, बैंक मामला, वारस पंजीयन, खरीदी पंजीयन सहित विविध कागज पत्र हर रोज नागरिकों को लगते हैं. इस कारण इस कार्यालय में विविध प्रकार के दाखिले व नकल के लिए भी नागरिक हमेशा आते-जाते रहते हैं. लेकिन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों के रिक्त पदों के कारण दैनंदिन कामों में असर हो रहा है. इस कार्यालय में सैकड़ों मामले प्रलंबित है. नागरिक अपने काम के लिए चक्कर काट रहे हैं. उन्हें क्या उत्तर दें, ऐसा प्रश्न अधिकारियों में निर्माण हुआ है. जिसके चलते कार्यालय के पद तुरंत भरकर नागरिकों के दैनंदिन काम पूरे करने की मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button