रामभाउ खांडवे को विदर्भ गौरव पुरस्कार घोषित

नागपुर/ दि. 14– कृषि विकास प्रतिष्ठान की तरफ से स्व. माणिकलाल गांधी के नाम से दिया जानेवाला विदर्भ गौरव पुरस्कार इस बार योग क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करनेवाले जनार्दन स्वामी योगाभ्यासी मंडल के अध्यक्ष रामभाउ खांडवे को घोषित हुआ है. पुरस्कार का वितरण स्व. माणिकलाल गांधी की स्मृति दिन पर 24 नवंबर को आयोजित समारोह में प्रदान किया जायेगा.
1 लाख रूपए नकद, शाल श्रीफल व सम्मान चिन्ह ऐसा इस पुरस्कार का स्वरूप है. रामनगर के जनार्दन स्वामी योगाभ्यासी मंडल का कार्य रामभाउ खांडवे 1976 से कर रहे है. 2023 से वे मंडल के अध्यक्ष है. मंडल को 46 वर्ष पूर्ण हुए है. नागपुर में मंडल के 105 केन्द्र हैं. रामभाउ खांडवे का योग प्रसार का कार्य प्रशंसनीय रहने से उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा, ऐसा कृषि विकास प्रतिष्ठान ने सूचित किया है. इसके पूर्व यह पुरस्कार नितिन गडकरी, डॉ. विजय भटकर, ए.बी. बर्धन, ग्रेस, डॉ. टावरी, संजय सुरकर, शिवकिशन अग्रवाल, डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा, डॉ. झीते, पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, डॉ. मधुकर वाकोडे, दादाजी खोब्रागडे, डॉ. श्रीधर शनवारे, भीमराव पांचाले, विजयराव देशमुख, ए.बी. डोंगरे, देवेन्द्र फडणवीस, लेफ्टिनंट जनरल राजेन्द्र निंभोरकर, डॉ. सतीश वटे, सुधाकर गायधनी, धीरज जुनघरे, प्रमोद मानमोडे, डॉ. बबनराव तायवाडे, विष्णु मनोहर आदि मान्यवरों को प्रदान किया गया है.

Back to top button