विदर्भ

युवाओं के बीच आदर्श स्थापित कर रहे राणा दंपत्ति

विश्व सिंधी सेवा संगम का दी जेंटलमेन वेबलाइव शो

नागपुर प्रतिनिधि/दि.९- विश्व सिंधी सेवा संगम की ओर से हाल ही में दी जेंटलमेन वेबलाइव शो का आयोजन किया गया. इस वेबलाइव शो में विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा ने हिस्सा लिया. इस वेबलाइव शो में सांसद राणा ने बताया कि उनका सफर फिल्मी दुनिया से शुरू हुआ. काफी उतार चढ़ाव के बाद वर्ष २०११ में उनका विवाह बाबारामदेव के आशीर्वाद से विधायक रवि राणा के साथ हुआ. रवि राणा राजनीति से जुड़े होने से मुझे भी जनता, किसानों और विद्यार्थियों की सेवा का लाभ मिला. वर्ष २०१४ में अमरावती से सांसद के लिए चुनाव में उतरी लेकिन पूरे देश में मोदी लहर होने से चुनाव हार गई. फिर भी हिम्मत न हारते हुए अपने पति के साथ मानवता की सेवा में जुटी रही. राणा ने कहा इंसान के शब्द और उसकी बोली तथा इंसान की सच्ची भावना सभी से मीठे बोलकर और ईमानदारी से बिना किसी बनावट के जैसे हूँ वैसा काम किया. यही वजह है कि वर्ष २०१९ के चुनाव में जीत हासिल हुई है. इस समय सांसद राणा ने सिंधी समाज की तारीफ की. विधायक रवि राणा ने कहा कि अमरावती जिले में सिंधी समाज के लोग अधिकतम रहते है. कोरोना काल में सिंधी समाज ने सामाजिक सेवा का दायित्व निभाते हुए गरीबो को भोजन कराया. अस्पतालों में मरीजों की सेवा की.किसान आंदोलन में कई बार जेल भी गये है. इस वेबलाइव शो के दौरान अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व सिंधी सेवा संगम लायनहोस्ट डॉ.राजू मनवानी, महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने राणा दंपत्ति के कार्यो को युवाओं के लिए प्रेरक बताया. उन्होंने कहा कि राणा दंपत्ति युवाओं के लिए एक मिसाल है. ३५ वर्ष की आयु में रवि राणा का बडनेरा से निर्दलीय विधायक चुनकर आना और २०१९ में उनकी धर्मपत्नी नवनीत राणा का अमरावती से लोकसभा सदस्य निर्दलीय उम्मीदवार होकर चुनकर आना ईश्वर कृपा का होना है.राष्ट्रीय दल के प्रत्याशियों केसामने निर्दलीय उम्मीदवार होकर चुनकर आना ईश्वर कृपा का होना है.राष्ट्रीय दल के प्रत्याशियों के सामने निर्दलीय उम्मीदवार की जीत तब संभव है जब उन्होंने आम जनता के अत्याधिक कार्य किए है. राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष भारतीय छाबरिया ने रवि राणा और नवनीत राणा का विस्तृत जीवन परिचय दिया. डॉ. राजू मनवानी ने सांसद राणा का स्वागत किया. इस समय गोपालदास सजनानी, पीताबंर पीटर ढलवानी, प्रदीप जोधानी, कैलाश वर्गीय ने अतिथियों का आभार माना.

Related Articles

Back to top button