
गोंदिया / दि. 27– मोरगांव अर्जुनी के केशोरी में एक 22 साल के युवक ने कक्षा 4 थी की छात्रा के साथ अत्याचार किया. केशोरी पुलिस ने आरोपी कमलेश मडावी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी और पीडिता एक ही गांव के रहनेवाले हैं. शाला की छुट्टी के बाद 10 साल की बच्ची आंगन में खेल रही थी. आरोपी ने पीने के पानी का बहाना किया और बालिका के साथ मुंह काला किया. पडोसियों के ध्यान में यह बात आयी और तुरंत परिजनों को खबर की. पुलिस ने पोक्सो की धाराओं सहित बीएनएस धारा में आरोपी को बंदी बनाया है. एसडीओ प्रमोद मडामे की देखरेख में निरीक्षक गणेश वनारे जांच कर रहे हैं.