-
सेवाग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
वर्धा/दि.24 – विवाह वेबसाइड पर पहचान होने के बाद खुद की झूठी जानकारी देकर युवती का विवाह का प्रलोभन देते हुए उसपर बलात्कार किया. इतना ही नहीं तो विभिन्न कारण बताते हुए युवती से 25 लाख रुपए लेकर धोखाधडी की. यह सनसनीखेज घटना वर्धा शहर में उजागर हुई. इस मामले में सेवाग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सेवाग्राम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय पीडित युवती परिचारिका के रुप में काम करती है. उसने विवाह के लिए एक विवाह वेबसाइड पर अपनी प्रोफाइल तेैयार की थी. उस वेबसाइड पर आरोपी सागर पखान पाटील ने फे्रंड रिक्वेस्ट भेजी. पीडित युवती ने वह स्वीकार कर आरोपी को अपना मोबाइल नंबर दिया. पीडित युवती ने आरोपी से उसके बारे में जानकारी पूछी. आरोपी ने युवती को बताया कि पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका में कनिष्ठ अभियंता है. उसके पुणा में दो फ्लैट होने की बात बताई. इसी तरह पिता कृषि विभाग से सेवानिवृत्त होने की झूठी जानकारी देकर पीडित युवती को विवाह का प्रलोभन देकर उसपर बलात्कार किया. इतना ही नहीं तो अलग अलग कारण बताते हुए युवती से 25 लाख रुपए ठगकर धोखाधडी की. पीडित युवती ने सेवाग्राम पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने आरोपी सागर पाटील के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने रामदास पखान पाटील, विजया, स्वप्नील, नम्रता के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया है.