विदर्भ

रत्नाबाई राठी हाईस्कूल में जयंती समारोह का शानदार समापन

दर्यापुर /दि. १० – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित स्थानीय रत्नाबाई राठी हाईस्कूल में शिक्षा महर्षि डॉ.भाऊसाहेब देशमुख का जयंती उत्सव बडे़ ही ध्ाूमधाम से मनाया गया. इस जयंती समारोह का समापन हाल ही में स्कूल के प्रांगण में किया गया. समारोह की अध्यक्षता संस्था के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य बापूसाहेब कोरपे ने की. इस अवसर पर मंच पर संस्था के सदस्य अण्णासाहेब रेचे, भागवतराव बुरघाटे, रमेशभाऊ कालमेघ, डॉ.भूषण कट्टा, हेमंत पाठक, पूर्व अध्यापक राजेंद्र गायगोले, पुष्पाताई भोसले, इसल ताई, मुख्याध्यापक हेमंत शेंडे, अध्यापक हेमंच रेचे, विलास मुले, श्रीकृष्ण करडे उपस्थित थे. समारोह के आरंभ में डॉ.भाऊसाहेब देशमुख, छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ.बाबासाहब आंबेडकर, विद्या की देवी मां सरस्वति की प्रतिमा का पूजन किया गया. दीपप्रज्वलन करने पश्चात छात्रों द्वारा गौरव गीत, नृत्य प्रस्तुत किया गया. उपस्थित मान्यवरों को पौधा भेंट देकर उनका स्वागत किया गया. जयंती समारोह में आयोजित विविध स्पर्धा के विजयी छात्रों को पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. साथही १० वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त मेधावी छात्रों का भी सत्कार किया गया. डॉ.भूषण कट्टा ने छात्रों को स्वास्थ्य पत्रक तथा भेंट वस्तू देकर बालिका दिवस पर छात्रों की स्वास्थ्य जांच करने की बात कही. मंच पर उपस्थित मान्यवरों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. समापन समारोह की प्रस्तावना मुख्याध्यापक हेमंत शेंडे ने की. संचालन अध्यापिका ज्यूली जामठे एवं अश्विनी बुरघाटे ने किया. आभार श्रीकृष्ण करडे ने माना. समारोह में स्कूल के सभी अध्यापक, अध्यापिका, कर्मचारी, छात्र, अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button