विदर्भ

रविंद्र डवके की नियुक्ति धनगर समाज संगठना जिलाध्यक्ष पद पर

प्रदेशाध्यक्ष अनिल ढोले ने सौंपा नियुक्तिपत्र

रिद्धपुर/दि.13 – स्थानीय निवासी रविंद्र डवके की धनगर समाज अधिकारी संगठना के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई. उन्हें इस आशय का नियुक्ति पत्र प्रदेशाध्यक्ष अनिल ढोले ने प्रदान किया. इस अवसर पर ग्रामवासियों ने उनका अभिनंदन कर शुभकामना दी.

Back to top button