विदर्भ

विधायक निवास मेें पुन: की विलिगीकरण की व्यवस्था

विदेशों से आनेवाले नागरिकों का किया जाएगा विलीगीकरण

नागपुर/दि.3 – विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन के लिए खाली करवाए गए विधायक निवास में पुन: विलिगीकरण की व्यवस्था की गई है. आज से 300 बेड की व्यवस्था यहां की गई है. प्रशासन व्दारा दी गई सूचना के अनुसार दक्षिण अफ्रिका में पाए गए ओमायाक्रॉन के नए जीवाणु को लेकर सर्तकता के उद्देश्य से सभी उपाय किए जा रहे है. जिसमें नागपुर जिले में इस नए वायरस से निपटने हेतु कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए है.
विदेशों से आनेवाले नागरिकों पर विशेष निगाह रखी जा रही है. जिले में बाहर देश से आनेवाले नागरिकों की जांच की जा रही है और संदेहास्पद मरीजों का विलिगीकरण किया जा रहा है. जिसके लिए विधायक निवास में 300 बेड की व्यवस्था की गई है ऐसी जानकारी मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर ने दी.

सात दिनों तक रहना होगा विलीगीकरण केंद्र में

शीतकालीन अधिवेशन के लिए विधायक निवास को खाली करवाया गया था. किंतु विधानसभा का शीतकालीन अधिवेशन नागपुर में रद्द किए जाने की वजह से विधायक निवास को पुन: विलीगीकरण केंद्र में तबदील कर दिया गया है. विदेश से आनेवाले संदेहास्पद मरीजों को सात दिनों तक विलीगीकरण केंद्र में रहना होगा.

अस्पताल निहाय मरीजों की संख्या

मेडिकल कॉलेज – 12
क्रिम्स अस्पताल – 1
जीबी मल्टीकेयर अस्पताल – 1
गायकवाड क्रिटिकल केयर सेंटर – 1
क्रिटिकल अस्पताल – 1
सूर्योदय अस्पाताल – 1
रेडियंस अस्पताल – 1

Related Articles

Back to top button