विधानसभा में रिकॉर्ड कामकाज, 106 ध्यानाकर्षण प्रश्न के दिए जवाब
10 बैठकों में 84 घंटे 10 मिनट हुआ काम
नागपुर/दि.31– 2 साल के बाद नागपुर में हुए शीतकालीन अधिवेशन में रिकॉर्ड कामकाज हुआ है. विधानसभा में कुल 10 बैठक हुई. प्रयत्क्ष में 84 घंटे 10 मिनट काम हुआ है. हर दिन औसतन 8 घंटे 25 मिनट काम हुआ है. शीतकालीन अधिवेशन में कुल 2028 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आए. इसमें से कुल 333 स्वीकृत हुए और 106 पर चर्चा हुई. कुल 6846 प्रश्नों में से 422 स्वीकृत किए गए तथा 36 के जवाब दिए गए.
* अधिवेशन 2020
वर्ष 2020 में 14 व 15 दिसंबर ऐसे दो दिन शीतकालीन अधिवेशन में दो बैठक ली गई. इसमें 15 घंटे काम हुआ. रोज का औसतन कामकाज 7 घंटे 30 मिनट हुआ.
* अधिवेशन वर्ष 2019
नागपुर अधिवेशन में वर्ष 2019 में छह बैठक हुई और कुल 47 घंटे 29 मिनट कामकाजी हुआ. मंत्री उपस्थित न रहने से 20 मिनट और अन्य कारणों से 2 घंटे 35 मिनट ऐसे कुल 2 घंटे 55 मिनट कामकाज नहीं हो पाया. रोज का औसतन कामकाज कुल 1057 में से 71 ध्यानाकर्षण स्वीकृत हुए. विशेष यानी किसी भी ध्यानाकर्षण पर चर्चा नहीं हुई. ऐसा वेबसाइट में दर्ज किया गया है.
* वर्ष 2018 अधिवेशन
वर्ष 2018 में 19 से 30 नवंबर तक मुंबई में हुए शीतकालीन अधिवेशन में 8 बैठक हुई. कुल 44 घंटे 17 मिनट कामकाज हुआ. मंत्री उपस्थित न रहने से 10 मिनट और अन्य कारणों से 7 घंटे 38 मिनट ऐसे कुल 7 घंटे 48 मिनट कामकाज नहीं हो पाया. हर दिन का औसतन कामकाज 5 घंटे 30 मिनट हुआ. कुल 2347 में से 109 ध्यानाकर्षण स्वीकृत हुए. 20 पर चर्चा हुई. प्राप्त हुए कुल 8284 प्रश्नों में से 649 प्रश्न स्वीकृत हुए. इसमें से 16 सवालों के जवाब दिए गए.
* वर्ष 2021 अधिवेशन
इसके पूर्व कोरोना के कारण वर्ष 2021 में 22 से 28 दिसंबर 2021 में मुंबई में हुए अधिवेशन में कुल 5144 प्रश्न प्राप्त हुए. जिसमें से 299 स्वीकृत किए. सभागृह में 32 प्रश्नों पर जवाब दिए गए. कुल 1065 ध्यानाकर्षण सूचना प्राप्त हुई. इसमें से 57 स्वीकारी गई तथा 21 पर चर्चा हुई. नियम 97 की 17 सूचना ठूकराई गई. नियम 293 की 2 सूचना प्राप्त हुई. इसमें से 1 पर चर्चा हुई.