विदर्भ

आयपीएल क्रिकेट सट्टे पर रेड

60 हजार का माल जब्त

नागपुर/दि.06– अपराध शाखा यूनिट 3 ने शनिवार रात बैंगलोर और गुजरात टायटन्स मुकाबले पर सट्टा की खायवाली कर रहे आरोपी को दबोचा. आरोपी पवन पांडुरंग मगर से 60 हजार रूपए का माल भी जब्त किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. उस आधार पर द्बारका नगरी चकोलेवाडी ने पुलिस ने छापा मारा. आरोपी पवन अपने साथी राकेश नरूले की मदद से आयपीएल क्रिकेट लाइव मुकाबले पर खायवाली कर रहा था. उससे टीवी सेट, तीन मोबाइल, सेट टॉप बॉक्स, मैच के सौदे लिखी चिठ्ठीयां जब्त की गई. आगे कार्रवाई के लिए आरोपी को वाठोडा पुलिस के हवाले किया गया है.

Back to top button