वजन बढने पर पुलिस वालों का भत्ता कम करो
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी पुलिस विभाग को सलाह
नागपुर/दि.13 – जिन पुलिस कर्मियों की तोंद निकल आयी है और वजन भी बढा हुआ है, ऐेसे पुलिस कर्मियों को दिए जाने वाले भत्ते कम किए जाए. ऐसी सलाह केंद्रीय भुतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्बारा दी गई. गत रोज नागपुर शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत लकडगंज के स्मॉर्ट पुलिस थाने व विविध प्रकल्पों के उद्घाटन व भूमिपूजन अवसर पर केंद्रीय मंत्री गडकरी अपने विचार व्यक्त कर रहे थे.
इस समय केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य बेहतरीन रहना चाहिए. इस हेतु पुलिस संकुल परिसर में जीम सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. अपनी शारीरिक सुदृढता व स्वास्थ्य की ओर सभी पुलिस कर्मी अधिक से अधिक ध्यान दें. इस बात के मद्देनजर तोंद तथा अधिक वजन रहने वाले पुलिस कर्मियों के भत्ते कम कर दिए जाने चाहिए. जिसकी वजह से पुलिस कर्मचारी अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा गंभीर रहेंगे.
इस भूमिपूजन व उद्धाटन समारोह में राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित पुलिस महकमें के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.