विदर्भ

कोलाम बंधुओं की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें

राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा

चंद्रपुर/ दि.19 –कोलाम समाज बंधुओं की अनेक समस्याएं है. उनकी समस्याओं का निराकरण किए जाने पर ही उन्हें विकास के प्रवाह में लाया जा सकता है. जिसमें उनके प्रश्न व समस्याएं प्राथमिकता से सुने और समस्याओं का निराकरण करे, ऐसा शालेय व जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा. वे जीवती तहसील स्थित पाटण, सीतागुडा के कोलाम बंधुओं से चर्चा के दौरान बोल रहे थे.
इस अवसर पर पूर्व विधायक एड. वामनराव चटप, कोलाम विकास फाउंडेशन अध्यक्ष विकास कुंभारे, प्रा. प्रशांत कडू, एड. दीपक चटप, तहसीलदार प्रविण चिढे, गटविकास अधिकारी पेदाम, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वप्नील ठेंबे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविता शर्मा, बालविकास अधिकारी स्वप्नील जाधव, आपूर्ति निरीक्षक सविता गंभीरे तथा बडी संख्या में कोलाम बंधु उपस्थित थे.
राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, इस क्षेत्र में जलसंधारण जमीन के पट्टे, जाति प्रमाणपत्र, राशन कार्ड वितरण व स्वास्थ्य सुविधाएं आदि काम महत्वपूर्ण है. उन कामों को किए जाने के लिए प्रयत्न किया जा रहा है. यहां के कोलाम बंधुओं को अब तक भी राशन कार्ड का वितरण नहीं किया गया. जिसमें उन्हें राशन कार्ड का वितरण करने से अनाज मिलेगा. इन्हें राशन कार्ड उपलब्ध करवाने हेतु 6 से 16 जून तक राशन कार्ड उपलब्ध करवाए जाने के लिए मोहिम चलायी जाए ऐसे निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए.

Related Articles

Back to top button