विदर्भ

विवाह से इंकार, प्रेयसी ने खुद को जलाया

पांजरा की घटना से सभी स्तब्ध

नागपुर/दि. 19– कोंढाली थाना अंतर्गत पांजरा में मंगलवार भरी दोपहर एक युवती ने शरीर पर टर्पेनटाइल उंडेलकर आत्मदाह कर लिया. उसे प्रेमी ने विवाह से मना कर दिया था. जिससे नाराज होकर आत्मघाती कदम उठाए जाने की जानकारी पुलिस रपट में दी गई है. युवती का नाम कशिश विठ्ठल येडमे है. वह मात्र 16 वर्ष की है.
अमरावती-नागपुर रोड के आठवां मैल की आदर्श कनिष्ठ महाविद्यालय की कक्षा 11 वीं की वाणिज्य शाखा की छात्रा कशिश का साहिल कुडमते से प्रेमसंबंध रहने की जानकारी दी गई है. वह कशिश का रिश्तेदार बताया जा रहा है. दोनों के प्रेमसंबंधों का खुलासा कशिश के फोन में साहिल का फोटो देखने के बाद फुफेरे भाई आकाश टेकाम को हुआ था. कशिश को साहिल से विवाह करना था किंतु साहिल ने मना कर दिया.
पुलिस ने मंगलवार को सभी लोगों को थाने में बुलाया था. वहां 11 बजे जब दोनों परिवार थाने में गए थे, कशिश अपनी मामी अनीता टेकाम के साथ घर पर थी. उसने मामी को बाहर भेजा और कमरा बंद कर शरीर पर टर्पेनटाइन उंडेल दिया, आग लगा ली. घर से आग की लपटे और धुआं निकलते देख पडोस के लोगों ने दरवाजा तोडकर कशिश पर पानी डाला. तब तक उसकी जान चली गई थी. घटना के बाद साहिल कुडमते फरार है.

 

Back to top button