विदर्भ

प्रेमी युगल समेत रिश्तेदार पुलिस थाने में

जबर्दस्त शक्ति प्रदर्शन, विवाह रद्द करने की मांग

पथ्रोट/दि.15 – पिछले माह आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह होने के बाद करीब 1 माह बाद विवाह रद्द करने के लिए प्रेमी युगल समेत रिश्तेदार पुलिस थाने में पहुंचे. पुलिस ने उनके बयान दर्ज किये. इस वजह से वे उल्टे पैर वापस लौटे. इस समय लडकी के ओर के सदस्यों ने काफी शक्ति प्रदर्शन किया.
अचलपुर तहसील के एक गांव का युवक व अन्य तहसील के अपने रिश्तेदारों के यहां हमेशा जाता था. वहां संबंधित युवती भी आती थी. दोनों के बीच प्यार हो गया और उन्होंने पथ्रोट स्थित आर्य समाज मंदिर में जाकर पिछले माह प्रेम विवाह किया. इसके बाद लडका, लडकी दोनों अपने अपने घर चले गए. उसे प्रेम विवाह के बारे में लडकी ने उसके घर के लोगों को बताया, तब उन्होंने उस विवाह का भारी विरोध किया. इस बात को लेकर लडकी को लेकर वे और उसके रिश्तेदार आर्य समाज मंदिर में पहुंचे. विवाह रद्द करने की मांग पर जोर दिया. इसकी जानकारी लडके के पिता व रिश्तेदारों को पता चलते ही वे भी बडी संख्या में लडके को लेकर पथ्रोट पहुंचे. उनके बीच विवाद शुुरु हुआ. इसपर आर्य समाज मंदिर के प्रधान ने पुलिस थाने लाया. उस जगह लडका, लडकी के बयान दर्ज करने की बिनती की गई. परंतु उस विवाह के बारे में पुलिस को कुछ भी नहीं मालूम था. अस वजह से ऐसे बयान दर्ज नहीं कर सकते, ऐसा पुलिस ने उन्हें बताया. कानूनन परेशानी निर्माण होने के कारण दोनों ओर के लोग अपने-अपने गांव वापस लौट गए.

Related Articles

Back to top button