दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.६ – पंचायत समिति दर्यापुर अतंर्गत जि.प. पूर्व माध्यमिक शाला कान्होली के सहायक शिक्षक किशोर गोवर्धन बुरघाटे व्दारा लिखित पोशिंदा काव्य संग्रह प्रकाशन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें विधायक बलवंत वानखडे के हस्ते काव्य संग्रह का विमोचन रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया.
पोशिंदा इस काव्य संग्रह में कवियत्री बहिणाबाई की रचनाबंधन का प्रभाव है. इसमें भारतीय किसानों की दुर्दशा का वर्णन किया गया है. पिछले 30 सालों में बडे प्रमाण में किसान आत्महत्या हुई है. जिसमें विदर्भ को किसान आत्महत्या का प्रदेश नाम से पहचाना जा रहा है. मराठी कवी बुरघाटे ने किसानोें की समस्याओं पर प्रभावी लेखन इस कविता में किया है और किसानों की व्यथा उत्कृष्ट तरीके से काव्य संग्रह व्दारा रखी है.