विदर्भ

राहत : अब ग्राहक दुकान से खरीद सकते हैं थ्री फेज मीटर

महावितरण (Mahavitaran) ने जारी किया सर्कुलर

नागपुर/दि.1 – थ्री फेज मीटर की किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. महावितरण के पास थ्री फेज मीटर उपलब्ध नहीं हैं, तो ग्राहक महावितरण द्वारा अधिकृत कंपनी का मीटर खरीदकर ला सकता है. महावितरण के मुख्य अभियंता कार्यालय (डिस्ट्रीब्यूशन व मेंटेनंस) ने यह सर्कुलर जारी किया है.
उपभोक्ता एवरेज बिल की जगह जितनी बिजली की खपत उतना बिल मांग रहे हैं. महावितरण ने संबंधित उपभोक्ताओं के मीटर रिप्लेस व नए कनेक्शन के आवेदन मंजूर किए, लेकिन मीटर उपलब्ध नहीं होने से कनेक्शन देने में देरी हो रही है. महाराष्ट्र इलेक्ट्रीसिटी रेगुलेटरी कमिशन (एमईआरसी) के प्रावधानोें के तहत महावितरण ने थ्री फेज मीटर के लिए सात कंपनियोें को अधिकृत किया है. इन कंपनियों के मीटर वितरक हर शहर में है. उपभोक्ता यहां से मीटर खरीदकर महावितरण अधिकारी को दिखाएगा. महावितरण संबंधीत मीटर को टेस्ट करेगी और टेस्टिंग में ओके होने पर उपभोक्ता के घर या दुकान पर मीटर लगाया जाएगा.मीटर रिप्लेस करते समय या नए कनेक्शन के लिए डिमांड नोट निकाला जाता है. इसमें मीटर से लेकर इंस्टॉलेशन का शुल्क होता है. उपभोक्ता अगर खुद मीटर खरीदकर लाता है, तो डिमांड नोट से मीटर की राशि कम की जाएगी.

Related Articles

Back to top button