विदर्भ

किसानों को मिली राहत

नुकसानग्रस्त किसानों को मिला 4 करोड, 4 लाख का मुआवजा

* विधायक देवेन्द्र भुयार के प्रयासो को सफलता
वरूड/ दि. 28- मौजा दाभी प्रकल्प बाधित किसानों को नुकसान भरपाई देने संबंध में तथा खेत जमीन बुआई के लायक न होने से वह खेत जमीन को खत्म कर मुआवजा देने की व हुए नुकसान की भरपाई देने की मांग स्वयं दाभी प्रकल्प पर जाकर पूरे बांध परिसर के व पानी के रिसाव के कारण नुकसान हुए पूरे खेत की जांच कर संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर की गई थी. उस समय नुकसानग्रस्त किसानों को तत्काल नुकसानभरपाई देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे.
मौजा दाभी में तलाव से बडी मात्रा में रिसाव हो जाने से यहा के आसपास की पूरा खेत बाधित हो गया था. जिसके कारण संतरे के पेड, कपास, सोयाबीन, तुअर, सब्जीभाजी, फसलों का बहुत नुकसान हुआ है. परिसर के खेत फसल बुआई के लायक न रहने के किसानों का बडे प्रमाण में नुकसान हो गया था. जिसके कारण विधायक देेेवेन्द्र भुयार ने शासन की समय- समय पर बैठक लेकर प्रयास किया तथा इस मांग की दखल लेकर जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल राज्यमंत्री बच्चू कडू, शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने दाभी प्रकल्प के पानी के कारण संतरा व मौसमी फलों के हुए नुकसान में 35.75 हेक्टर क्षेत्र नुकसानग्रस्त 45 किसानों को 4 करोड, 4 लाख रूपये मंजूर करने के संबंध मेंं विधायक देवेन्द्र भुयार ने जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल राज्यमंत्री बच्चू कडू, शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख का आभार माना.
इस समय देवेन्द्र भुयार के हाथों मोजा दाभी मुसलखेड के 45 किसानों को हुए नुकसान की भरपाई का धनादेश वितरित किया गया. इस अवसर पर देवेन्द्र भुयार, पूर्व पंचायत समिति सभापति निलेशभाउ मगर्दे, सिंचाई विभाग के अभियंता सोलंक, दमाये, जैन, गाले, सागर सालोडे, अश्विन देशमुख, योगेश गुदवारे, मोहनिश लिखितकर, किशोर चंबोले, किशोर हेलोडे तथा नुकसानग्रस्त लाभार्थी किसान विकास भाउ कुबडे, राजुभाउ तिवस्कर, गेमराज कुबडे, दिनेशभाउ निकम, कृष्णराव घाटोले, विठ्ठलराव कनाटे तथा दाभी के नुकसानग्रस्त किसान कार्यकर्ता व गांववासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button