विदर्भ
रेमडेसिविर की कालाबाजार पर लगेगी रोक : गडकरी
वर्धा/दि.7 – केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि, अब रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी नहीं होगी. गरीबों को सरकार द्बारा तय कीमत में ही इंजेक्शन उपलब्ध होगा. गडकरी ने यह बात गुरुवार को सेवाग्राम स्थित एमआईडीसी परिसर में कही. गडकरी यहां जेनेटिक लाईफ साइन्सेस कंपनी में शुरु हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन के उत्पादन का जायजा लेने पहुंचे थे. गौरतलब है कि, गडकरी के प्रयास से वर्धा में रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन शुरु हुआ है. इस दौरान गडकरी ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. भिलाई से आने वाले ट्रकों को यहां लाने के लिए कहा गया है. सेवाग्राम और सावंगी में 20-20 टन क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र ही तैयार करने की सिफारिश की जाएगी.