नांदगांव खंडेश्वर/दि.4 – नागपुर से मुंबई इस द्रुत गति समृद्धि महामार्ग का निर्माण कार्य शुरु रहते जिला परिषद व सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के रास्ते पर से समृद्धि के काम के ट्रकों का आना-जाना करते थे. इसलिए ये रास्ते बड़े पैमाने पर खराब हो चुके हैं. परिणामस्वरुप किसानों को खेत में आने-जाने के लिए रास्ता ही नहीं. जिसके चलते जगह अधिग्रहित कर किसानों को रास्ते उपलब्ध करवाने की मांग विभानसभा में विधायक प्रताप अडसड ने की.
समृद्धि महामार्ग यह धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के तीनों तहसीलों से गया है. प्रकल्प के निर्माणकार्य के समय साहित्य लाने-ले जाने के लिए जि.प. व साबांवि के रास्तों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किये जाने से रास्तों की दुरावस्था हुई है. खरीब हुए रास्ते व अप्पर वर्धा कॉलोनी की भी टूटफूट हुई है. परिणामस्वरुप किसानों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सरकार ने किसानों को खेत में जाने-आने के लिए जमीन अधिग्रहित कर रास्ते उपलब्ध करवाने की मांग विधानसभा में विधायक प्रताप अडसड ने की है.