विदर्भ

नागपुर-भुसावल महामार्ग के विकासकामों की रिपोर्ट दी जाए

महामार्ग प्राधिकरण को उच्च न्यायालय के निर्देश

नागपुर-/ दि. 8 मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण को नागपुर-भुसावल महामार्ग के विकास काम की रिपोर्ट मंगाई. रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए प्राधिकरण को 4 सप्ताह का समय दिया गया.
नागपुर-भुसावल महामार्ग के कितने विकास काम पूरे हुए. कितने विकास काम बाकी है. बकाया रहनेवाले विकास काम कितने दिन में पूरे किए जाएंगे यह काम ठेकेदार को कितने दिन में पूरे करने थे और काम समय पर पूरे न करनेवाले ठेकेदार पर कौन सी कार्रवाई की गई. इसकी जानकारी रिपोर्ट में देने के निर्देश न्यायालय ने प्राधिकरण को दिए है. इस संदर्भ में एड. अरूण पाटिल ने जनहित याचिका दर्ज की है. उस पर न्यायमूर्तिद्बय सुनील शुक्रे व महेन्द्र चांदवाणी के समक्ष सुनवाई हुई. नागपुर-भुसावल महामार्ग विविध जगह पर खराब हो गया है. परिणामस्वरूप यह महामार्ग वाहन चालको के लिए खूब दर्दनाक है. महामार्ग पर दुर्घटना बढी है. जिसमें प्राणहानि भी हो रही है. ऐसा याचिकाकर्ताओं का कहना है. याचिककर्ताओं की ओर से एड. फिरदोस मिर्जा ने पैरवी की.

Related Articles

Back to top button