विदर्भ
न्यू इंग्लिश हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस
एनसीसी व गाइड पथक ने दी राष्ट्रध्वज को सलामी

वरुड/दि.30 – स्थानीय न्यू इंग्लिश हायस्कूल व कनिष्ठ महविद्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में अशोक घोरमाडे, टी.पी. कानूगो, कांता बागडे, शाला के प्राचार्य टी.सी. सायर उपस्थित थे. सर्वप्रथम संविधान का पठन किया गया. उसके पश्चात अरविंद शेलके के हस्ते ध्वजारोहण किया गया गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीयध्वज को एनसीसी व गाइड पथक ने सलामी दी.
इस अवसर पर मेघा बढे और खुशी कोंडे की टीम ने देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगो प्रस्तुत कर उपस्थितों का मन जीत लिया. समारोह का संचालन प्रवीण धोटे व सविता ठाकरे तथा दिवाकर बारस्कर व संजय मानकर ने किया तथा आभार प्राचार्य टी.सी. सायर ने माना. इस समय सभी शिक्षक, शिक्षिका व कर्मचारी तथा विद्यार्थी बउी संख्या में उपस्थित थे.