विदर्भ

ग्रामीण क्षेत्र के अवैध धंधों पर अंकुश लगाए

राज्यमंत्री बच्चू कडू के पुलिस प्रशासन को आदेश

  • परतवाडा के विश्राम गृह में ली बैठक

  • चांदूर बाजार, परतवाडा शहर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

चांदूर बाजार/दि.28 – ग्रामीण क्षेत्र में खेती माल व पशुधन की चोरियों में दिनोंदिन वृध्दि हो रही है. जिससे किसान परेशान हुआ है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब व गुटखा बिक्री से अनेक परिवार उध्वस्त हो रहे है. पुलिस का अपराधियों पर अंकुश न रहने से यह स्थिति निर्माण हुई है. पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र के बढते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कडे कदम उठाने चाहिए, इस तरह के निर्देश बच्चू कडू ने दिये है.
हाल के समय में अपराधियों पर अंकुश तो छोडोें, लेकिन चोरी मामले में चोरों का पता लगाने में भी पुलिस विफल होते दिखाई दे रहे है. चोरी हुई घटनाओं का पता भी पुलिस को नहीं लग रहा है, इससे पुलिस प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी घटना को गंभीरता से नहीं लेता, ऐसा लगता है. उसके लिए पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र की चोरियों पर और अवैध धंधों पर तत्काल अंकुश लगाना चाहिए, इस तरह के निर्देश राज्यमंत्री बच्चू कडू ने अचलपुर उपविभाग के पुलिस प्रशासन को दिये है. इस संदर्भ में राज्यमंत्रियों ने हाल ही में एक बैठक ली. परतवाडा स्थित विश्राम गृह में ली गई इस बैठक में उपविभागीय पुलिस अधिकारी तथा चांदूर बाजार व अचलपुर तहसील के सभी पुलिस थाने के इंचार्ज उपस्थित थे. साथ ही इस बैठक में पुलिस की सुविधा के लिए चांदूर बाजार व अचलपुर तहसील में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया. ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के गोठे के पशुधन चोरी जाने की घटनाओं में वृध्दि हुई है. किसानों ने काटकर रखा गया खेती माल यह खेती से चोरी जा रहा है. इन चोरी की घटना से किसानों का काफी नुकसान हो रहा है. जिससे किसानों को आगामी मौसम के लिए फिर से साहुकारों के दरवाजे पर जाना पडता है. यह सभी टालने के लिए पुलिस प्रशासन ने सतर्क रहने की जरुरत है, इस तरह के विचार राज्यमंत्री बच्चू कडू ने इस बैठक में व्यक्ति किये है. इन घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए प्राथमिक स्तर पर चांदूर बाजार व अचलपुर तहसील के हर छोटे-बडे गांव में नाईट व्हिजन रहने वाले कैमरे लगाने का निर्णय इस बैठक में लिया गया. साथ ही पुलिस पाटिल व गांव के प्रतिष्ठित नागरिकों ने गांव के चोर व अवैध शराब विक्रेताओं को मदत करने वालों के नाम पुलिस को देने चाहिए तथा इस बाबत की जानकारी राज्यमंत्री बच्चू कडू के कार्यालय को देनी चाहिए, इस तरह की जानकारी देने वालों के नाम गोपनीय रखे जायेंगे, ऐसा भी इस बैठक में तय किया गया है. बैठक में राज्यमंत्री समेत उपविभागीय पुलिस अधिकारी पोपटराव अब्दागिरे, परतवाडा के थानेदार सदानंद मानकर, चांदूर बाजार के थानेदार सुनील किनगे, ग्रामीण के थानेदार पंकज दाभाडे, दिपक वलवी, जमील शेख, किशोर तावडे, सुरेंद्र बेलखेडे आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button