विदर्भ

सेवानिवृत्त क्रीडा उपसंचालक गिरफ्तार

मानकापुर पुलिस की कार्रवाई

  • नकली प्रमाणपत्र बनाने का मामला

नागपुर प्रतिनिधि/दि. १४ – फिलहाल राज्यभर में गुंज रहे नकली क्रीडा प्रमाणपत्र के मामले में मंगलवार को बडी कार्रवाई की गई. इस मामले में प्रमुख रुप से दोषी सेवानिवृत्त क्रीडा उपसंचालक समेत एक क्रीडा अधिकारी को मानकापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में कोल्हापुर विभाग में भी हथकडियां लगाने की जानकारी मिली है. बोगस खिलाडियों को नकली प्रमाणपत्र देकर नौकरी लगाने का मामला उजागर होने के बात से अब तक राज्य के विभिन्न विभाग में कई बोगस खिलाडियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. नागपुर में भी उपशिक्षणाधिकारी समेत दो लोग गिरफ्तार हुए हैं. मगर इस गैर मामले में खासतौर पर जिम्मेदार रहने वाले वरिष्ठ अधिकारी अब तक खुलेआम घुम रहे थे. कल पुलिस ने सबसे बडी कार्रवाई करते हुए सेवानिवृत्त क्रीडा उपसंचालक सुभाष रेवतकर और फिलहाल भंडारा में कार्यरत क्रीडा अधिकारी महेश पडोले को गिरफ्तार किया है. रेवतकर को उनके बंडू नगर स्थित निवास स्थान से गिरफ्तार किया और पडोले को पुलिस ने पत्र देकर पुलिस थाने बुलाया, ऐसी जानकारी मानकापुर के थानेदार व जांच अधिकारी कृष्णा शिंदे ने दी. उल्लेखनीय बात यह कि रेवतकर के कार्यकाल में यह घोटाला हुआ है. उन्होंने प्रमाणपत्र की जांच न करते हुए पद का दुरुपयोग कर स्वार्थपूर्ति के लिए यह कदम उठाएं. रेवतकर कुछ माह पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए थे. दोनों को आज अदालत में पेश किया जाएगा. कडी तहकीकात के लिए पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी, ऐसा थानेदार शिंदे ने बताया. पुलिस तहकीकात में और कई लोगों के नाम व बडा रैकेट सामने आने की संभावना है. इस दौरान इस मामले में गिरफ्तार उपशिक्षाधिकारी रविंद्र आबासाहब सावंत (कान्हेरी, जिला सांगली) की पुलिस कस्टडी १६ अक्तूबर तक बढाकर दी है. इस मामले में और २२ बोगस खिलाडी पुलिस के निशाने पर हैं.

Related Articles

Back to top button