विदर्भ

सरकारी सेवा से निवृत्त हुए श्वान की ओर दुर्लक्ष

हाईकोर्ट की केंद्र को नोटीस

नागपुर/दि.30 – पुलिस दल, संरक्षण दल, रेल्वे पुलिस दल ऐसी विविध सरकारी सेवा से निवृत्त हुए श्वानों के हाल होते दिखाई दे रहे हैं. इस बाबत मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ व्दारा केंद्र सरकार को नोटीस भेजी है.
नागपुर खंडपीठ ने इससे पूर्व इस विषय पर स्वयं एक याचिका दाखल करवायी है. एड. एस.एस. सन्याल को इस मामले में न्यायालय मित्र के रुप में नियुक्त किया गया है. रेल्वे पुलिस दल से निवृत्त हुआ लकी नामक श्वान कुछ दिनों पूर्व सावनेर परिसर में दिखाई दिया. वह कमजोर दिखाई दे रहा था. इस पर कुछ प्रसार माध्यमों में समाचार प्रकाशित हुए. इस समाचार का दाखला सन्याल ने दिया. इस समय लकी के निमित्त से सरकारी सेवा से निवृत्त हुए श्वानों बाबत भी चर्चा की गई. ऐसे श्वानों पर निवृत्ति के बाद अधिक ध्यान नहीं दिया जाता. उनकी तरफ दुर्लक्ष होता है, ऐसी जानकारी सन्याल ने न्यायालय को दी. एनिमल वेल्फेअर बोर्ड ऑफ इंडिया इन सभी बातों में मूकदर्शक होने का दुख इस समय व्यक्त किया गया. इस समय न्यायालय ने केंद्र सरकार व संबंधित खातों को नोटीस भेजा.

Related Articles

Back to top button