विदर्भ
मधुमक्खियों के हमले में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

भंडारा प्रतिनिधि/दि.4 – लाखानी तहसील के खेत में बोरवेल देखते जाते समय बुधवार को अचानक मधुमक्खियों के झुंड के हमले में रेंगेपार/कोहली निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक भीमराव राजाराम बोरकर की मौत हो गई. बोरकर का परिवार साकोली में रहता है. वह बुधवार को खराब हो गए बोरवेल को देखने दोपहिया से जा रहे थे. तभी पक्षियों ने मधुमक्खियों के छत्ते को छेड दिया और मधुमक्खियों ने बोरकर पर हमला कर दिया. उन्हें लाखानी के ग्रामीण अस्पताल से भंडारा रेफर किया गया लेकिन वहां पहुंचने के पूर्व उनकी मृत्यु हो गई.