वरूड/दि.9- वरूड में विधायक देवेंद्र भुयार की संकल्पना से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक परिषद व सेवानिवृत्त शिक्षकों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया. नए शैक्षणिक विचार व नई तकनीक की जानकारी शिक्षकों को हो, तथा जिन शिक्षकों ने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षा क्षेत्र में समर्पित किया उनका गुणगौरव होने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन विधायक भुयार ने किया. उन्होंने ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को समाज में सम्मान मिलता है, शिक्षक भले ही सेवानिवृत्त हो जाये, लेकिन वह ज्ञान का भंडार है, शिक्षक ज्ञान का विश्वविद्यालय है. विधायक देवेन्द्र भुयार ने कहा कि सभी क्षेत्रों में एक शिक्षक एक स्थायी छात्र होता है और सेवानिवृत्ति के बाद भी वह एक समाज सेवक होता है. इस अवसर पर विधायक देवेंद्र भुयार द्वारा सैकड़ों सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम दौरान रणजीतसिंह डीसले गुरुजी ने कहा कि शिक्षक जीवन भर सकारात्मक कार्य करें, अध्ययन, चिंतन और मनन कर समाज के लोगों को जागरूक करें. सत्कार समारोह में प्रमुख अतिथी बालू पाटील कोहले, राजाभाऊ कुकडे, वरुड के गटविकास अधिकारी वीरेंद्र कनाटे, मोर्शी के गटविकास अधिकारी उजवला ढोले, वरुड के मुख्याधिकारी प्रवीण मानकर, गटशिक्षाधिकारी दशरथ गाडगे, मोर्शी गटशिक्षाधिकारी डॉ नितीन उंडे, नीलकंठ यावले, पुरुषोत्तम कलमकर, राजू बहुरूपी, सहित विविध स्कूल के प्राचार्य, मुख्याध्यापक उपस्थित होते. कार्यक्रम का संचालन प्रा चंदू पाखरे व दिलीप बुरंगे ने किया. प्रस्तावना डॉ. नितीन उंडे ने रखी. आभार दशरथ गाडगे ने माना.